अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ रूस का जासूसी सैटेलाइट - फोटो : Pixabay |
दुनियाभर में तमाम देशों के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं। इसी सिलसिले में समय-समय पर सैटेलाइट और स्पेसक्राफ्ट भी अंतरिक्ष भेजे जाते हैं। कुछ समय पहले रूस ने स्पेस रॉकेट की मदद से जासूसी मिलिट्री सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा था, जिसके बारे में रूस की तरफ से दावा भी किया गया था कि वो कामयाबी के साथ लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये मिलिट्री सैटेलाइट खराब होकर बेकाबू हो चुका है और अब कभी भी पृथ्वी पर गिर सकता है। ऐसे में 20 टन वजनी रूसी सैटेलाइट के खराब होने और धरती से टकराने की जानकारी के बाद पूरी दुनिया के वैज्ञानिक सकते में हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ये मिलिट्री सैटेलाइट धरती पर गिरेगा या टकराएगा तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ रूस का जासूसी सैटेलाइट - फोटो : Pixabay |
विशेषज्ञों का कहना है कि 20 टन का रूसी सैन्य जासूसी सैटेलाइट खराब होने के बाद बेकाबू हो चुका है। ये उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया था लेकिन रॉकेट के अपर स्टेज पर लगा बूस्टर पेरसेई उड़ान के दौरान फेल हो गया। इसी वजह से ये सैटलाइट अपनी सही कक्षा में नहीं पहुंच सका और अब ये सैटेलाइट धरती पर वापस गिर जाएगा।
अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ रूस का जासूसी सैटेलाइट - फोटो : iStock |
अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ रूस का जासूसी सैटेलाइट - फोटो : istock |
अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ रूस का जासूसी सैटेलाइट - फोटो : Pixabay |
Tags:
Satellite